कराची: पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2020) के इस सीजन के प्राइज मनी का ऐलान हो गया है. पीएसएल का ये पांचवा सीजन है जिसमें लगभग 5 लाख यूएस डॉलर दिए जाएंगे.
भारतीय मुद्रा के हिसाब से ये राशि लगभग 3.50 करोड़ रूपये है. साथ ही रनअप टीम को लगभग 1.43 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
बता दें की भारतीय टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता टीम को लगभग 20 करोड़ रुपये मिलते हैं, जो कि पीएसएल से 6 गुना ज्यादा है.
बता दें पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां सीजन पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. ये पहली बार होगा जब ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा रहा है.
पाकिस्तान में आखिरी बार पूरा टूर्नामेंट साल 2008 में एशिया कप के तौर पर आयोजित हुआ था. जिसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और यूएई की टामों ने हिस्सा लिया था.
पीएसएल की टीमों के कप्तान इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन 20 फरवरी से हो रहा है लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के क्वेटा प्रांत में एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है. इस हमले में लगभग 15 लोगों के मारे जाने की खबर है.
अन्य लीग्स में मिलने वाली प्राइज मनी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों के लिए ये एक चिंता की बात है.
पीएसएल के 5वें सीजन में 6 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स.