दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी : पृथ्वी शॉ ने फर्स्ट क्लास करियर में जड़ा पहला दोहरा शतक - INDIAN CRICKETER PRITHVI SHAW

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड़ा है. ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक है.

PRITHVI
PRITHVI

By

Published : Dec 11, 2019, 5:08 PM IST

जालंधर : भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने बैन के बाद शानदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी के तहत बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है.

पहली पारी में 66 रन बनाने वाले पृथ्वी ने दूसरी पारी में हमलावर रुख जारी रखा. उन्होंने कुल 179 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्कों की मदद से 202 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 112 रही.

पृथ्वी का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला दोहरा शतक है. इससे पहले मुंबई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 431 रन बनाए थे. पृथ्वी ने पहली पारी में 66 तो अजिंक्य रहाणे ने 79 रन बनाए थे.

पृथ्वी शॉ

ये भी पढ़े- मुंबई टी-20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ एक छक्का लगाते ही इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा

इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज शम्स मुलानी ने 89 तो शार्दुल ठाकुर ने 64 रन बनाकर टीम को 400 रनों के पार पहुंचा दिया. जवाब में खेलने उतरी बड़ौदा की टीम पहली पारी में 307 रन पर ही सिमेट गई. बड़ौदा की ओर से केदार देवधर ने 190 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से 160 रन बनाए.

मुंबई ने पहली पारी में 124 रनों की लीड मिलने के बाद दूसरी पारी में भी शानदार शुरुआत की. पृथ्वी और जेन गोकुल बिस्टा ने पहले 33 ओवरों में ही टीम का स्कोर 190 रन पर ला खड़ा किया. बिस्टा ने 68 रन बनाए.

इसके बाद पृथ्वी ने सूर्यकुमार यादव के साथमिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. पृथ्वी जब 202 रन पर आऊट हुए तो मुंबई का स्कोर महज 55 ओवरों में 313 रन था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details