लॉडरहिल (फ्लोरिडा) :सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में आज भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज से भिड़ना है. विश्व कप 2019 में असफल होने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में अपनी वापसी करना चाहेगी. ऐसा तभी हो सकेगा अगर आज लॉडरहिल में बारिश खलल न डाले.
आपको बता दें कि फ्लोरिडा पहुंच कर टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. लेकिन बारिश के कारण वे केवल फुटबॉल खेल सके और फील्डिंग की प्रैक्टिस कर सके. फ्लोरिडा में आज के मौसम की बात करें तो आज भी वहां बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान बारिश भी हो सकती है. वहीं, तापमान 25 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
WIvsIND : जानें कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम, ये हो सकती है इंडिया की प्लेइंग 11
फ्लोरिडा पहुंच कर टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था लेकिन खराब मौसम के कारण वे सिर्फ फुटबॉल खेल कर लौट गए थे. आज भी फ्लोरिडा में बारिश होने की संभावना है.
PITCH
यह भी पढ़ें- WIvsIND: विंडीज के खिलाफ सीरीज के साथ टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू करेगा भारत
साथ ही पिच बैटिंग फ्रेंडली है और जो टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेगी उसको फायदा होगा.
भारत के संभावित प्लेइंग 11 -रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चहर, खलील अहमद और दीपक चहर
Last Updated : Aug 3, 2019, 9:22 PM IST