पर्थ: बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी पर्थ स्कॉचर्स ने लीग के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के साथ करार किया है. जॉर्डन की बीबीएल में यह तीसरी टीम है. इससे पहले वह एडिलेड स्टाइकर्स और सिडनी थंडर्स की ओर से खेल चुके हैं.
जॉर्डन ने स्कॉचर्स के साथ जुड़ने पर कहा, "पर्थ में खेलना काफी प्रतिद्वंद्विता हो सकता है. हर कोई स्कोचर्स से जुड़ रहे हैं."