लंदन : एक वेबसाइट ने बेयरस्टो के हवाले से लिखा है, "लोग चाहते थे कि हम नाकाम हों. वे नहीं चाहते कि हम जीतें. ये इंग्लैंड में होता है. इसमें कोई नई बात नहीं."
सलामी बल्लेबाज ने अपने साथियों से कहा कि वे चारों ओर हो रही आलोचनाओं से घबराएं नहीं और बाकी बचे मैचों में अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ध्यान केंद्रित करें. बेयरस्टो ने कहा, "हमें रिलैक्स होने की जरूरत है. आप जितना दबाव लेंगे, आप उतना ही अपने अंदर सिमटते जाएंगे. ऐसे में आप अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सकते.