दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB ने किया साफ, कहा- इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों, अधिकारियों के साथ नहीं जाएंगे परिवार

पाकिस्तान बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, "बोर्ड ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर कहा है कि उनके परिवार उनके साथ नहीं जा सकते क्योंकि वहां जाकर भी उन्हें अलग ही रहना पड़ेगा. पूरी टीम सितंबर में दौरा खत्म होने तक अपने परिवारों से मिल नहीं सकेगी."

pakistan cricket team
pakistan cricket team

By

Published : Jun 16, 2020, 4:37 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने के इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवारों को जाने की अनुमति नहीं देगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है.

पीसीबी लोगो

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड विशेष चार्टर्ड फ्लाइट पर पांच लाख पाउंड खर्च कर रहा है जिससे 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी पाकिस्तान से इंग्लैंड आएंगे.

पाकिस्तान बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, "बोर्ड ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर कहा है कि उनके परिवार उनके साथ नहीं जा सकते क्योंकि वहां जाकर भी उन्हें अलग ही रहना पड़ेगा. पूरी टीम सितंबर में दौरा खत्म होने तक अपने परिवारों से मिल नहीं सकेगी."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज 30 जुलाई से खेली जाएगी.

सूत्र ने कहा, "बोर्ड ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि इंग्लैंड पहुंचते ही उन्हें बर्मिंगम में 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा इसके बाद मैनचेस्टर में वे चार सप्ताह जैविक सुरक्षित माहौल में अभ्यास करेंगे. इस सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू से ईसीबी को सात से साढे सात करोड़ पाउंड मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details