दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया कप के वेन्यू पर 3 मार्च को ACC लेगी फैसला : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बेशक शुक्रवार को ये कह दिया हो कि इस साल एशिया कप दुबई में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को साफ कहा है कि इस संबंध में फैसला लेने का अधिकारी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को है और वही फैसला लेगी कि यह टूर्नामेंट इस साल कहां खेला जाएगा.

Asian Cricket Council, Asia Cup
Asian Cricket Council

By

Published : Feb 29, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:23 AM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को ये जानकारी दी थी कि इस बार के एशिया कप की मेजबानी दुबई करेगा और भारत-पाकिस्तान की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है. इसलिए इस बार ये एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा.

एशिया कप के विजेता

एसीसी की बैठक में होगा फैसला

पीसीबी के एक अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि पाकिस्तान बोर्ड एशिया कप का मेजबान है, लेकिन एसीसी इस पर फैसला लेगी और सभी देशों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.

पीसीबी अधिकारी ने कहा, "टूर्नामेंट की जिम्मेदारी एसीसी के जिम्मे है और इसलिए एशिया कप का स्थल स्थानांतरित करने का अधिकार सिर्फ इसी संस्था को है. एसीसी की बैठक दुबई में नजमुल हसन की अध्यक्षता में तीन मार्च को होनी है और इसी में सभी देशों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा कि एशिया कप कहां होगा."

एशियाई क्रिकेट परिषद

पाकिस्तान को करनी थी मेजबानी

गांगुली ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था, "एशिया कप दुबई में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे." इस एशिया कप की मेजबानी वैसे पाकिस्तान को करनी थी लेकिन भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details