बड़ौदा : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल के बारे में कई बाते बताई हैं. पंखुड़ी ने बताया कि क्रुणाल रात के 2 बजे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ उन्हें प्रपोज करने पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि वो रात आज भी उन्हें याद है.
इंटरव्यू के दौरान पंखुड़ी ने कहा, “साल 2017 आईपीएल फाइनल के बाद की रात है वो थी. मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता और क्रुणाल ऑफ द मैच बने थे. मुंबई इंडियंस के प्रत्येक खिलाड़ी और सदस्य से कई वह खुशियों की रात थी.”उन्होंने आगे कहा, “मैं हार्दिक पांड्या के साथ उनके कमरे में बैठी थी कि तभी क्रुणाल गाना गाते हुए अपने कमरे में आए. मुझे याद है कि क्रुणाल उस दिन काफी अच्छे मूड में थे. वो जैसे ही कमरे में घुसे, उनके पीछे-पीछे मुंबई इंडियंस के कई और खिलाड़ी भी कमरे में आ गए. मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने जा रहा है.”