दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के साथ टी 20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित

टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए पाकिस्तान के प्रमुख चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा ये ज्यादातर वही टीम है जो हमारे लिए सबसे छोटे प्रारूप में रही है, कोर को बनाए रखने के अलावा, हमने हैदर अली जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : Aug 22, 2020, 7:33 PM IST

साउथैम्पटन: युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह उस 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, जिसे इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टी 20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी.

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 28 अगसत से एक सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाली टी 20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली टीम से भिड़ेगी.

पाकिस्तान के प्रमुख चयनकर्ता और मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, "ये ज्यादातर वही टीम है जो हमारे लिए सबसे छोटे प्रारूप में रही है. कोर को बनाए रखने के अलावा, हमने हैदर अली जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने पीएसएल, यू19 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. नसीम शाह जैसे खिलाड़ी हमारे पास कोविड-19 महामारी के कारण एक बड़ा पूल रखने का अवसर था, जो हमारे विकल्पों को भी बढ़ाता है."

तेज गेंदबाज नसीम शाह

उन्होंने कहा, "हमारे दो अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज तथा फखर जमान और सरफराज अहमद की भी टीम में वापसी हुई है."

पाकिस्तान टीम

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हेरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details