लाहौर :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है. कोहली को ये आमंत्रण लाहौर में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए आखिरी टी-20 मैच के दौरान मिला.
राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. ये दोनों सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं. आखिरी बार ये दोनों टीमें इसी साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में भिड़ी थीं.
विश्व क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली अभी तक पाकिस्तान की जमीं पर एक भी मैच नहीं खेले हैं.
विराट कोहली को पाकिस्तानी फैंस ने किया आमंत्रित, अपने देश में आकर खेलने की जताई इच्छा
गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में एक पाकिस्तानी फैन ने प्लेकार्ड पर विराट कोहली के लिए एक मेसेज लिखा था. उन्होंने लिखा- कोहली हम चाहते हैं कि आप पाकिस्तान में आकर खेलें.
VIRAT KOHLI
यह भी पढ़ें- INDvsSA : टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, मयंक शतक बनाकर हुए आउट
भारत इस समय अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसका दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुआ है.