हैदराबाद : पाकिस्तान की टीम आज श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.
दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम ने सात विकेट पर 305 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. इतने बड़े स्कोर के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 238 रन ही बना सकी. पिछले दस साल में पहली बार खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया.
'उतार चढ़ाव तो चलता है लेकिन अश्विन अब भी इस टीम का अहम अंग है'
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से आजम 54वां रन पूरा करते ही वर्ष 2019 में वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने.
3 वनडे और 3 टी20 सीरीज
श्रीलंका की टीम यहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज के बाद टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जोकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान टीम :सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमान, हारिस सोहेल, मोहम्मद हसनैन, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान उस्मान खान शिनवारी, वहाब रियाज
श्रीलंका टीम : लाहिरु थिरिमाने (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, सदेरा समाराविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओषदा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजेलो परेरा, वानिन्दु हसरंगा, लखन संदाकन, नुवान प्रदीप, इसिरू उडाना, उड़ीसा उदाना.