कराची :पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद अब पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छिन चुकी है.
भारत के कारण पाकिस्तान से एशिया कप 2020 की मेजबानी छिननी तय - एशिया कप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने एशिया कप 2020 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए मना कर दिया है जिसके कारण पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले ये टूर्नामेंट होने वाला था लेकिन अब पाकिस्तान इसकी मेजबानी नहीं करेगा. अब कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का वेन्यू बदला जाएगा, ठीक उसी तरह जब कुछ साल पहले भारत को इसकी मेजबानी मिली थी और वेन्यू भारत से शिफ्ट होकर यूएई कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- विश्व कप 2023 खेलने के लिए वॉर्नर को पत्नी से लेनी होगी इजाजत!
भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार साल 2008 में मैच खेला था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने साफ किया है कि भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने की वजह से एशिया कप का वेन्यू बदला जा सकता है.