दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के कारण पाकिस्तान से एशिया कप 2020 की मेजबानी छिननी तय - एशिया कप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने एशिया कप 2020 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए मना कर दिया है जिसके कारण पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई है.

Pakistan
Pakistan

By

Published : Jan 16, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 7:24 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद अब पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छिन चुकी है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले ये टूर्नामेंट होने वाला था लेकिन अब पाकिस्तान इसकी मेजबानी नहीं करेगा. अब कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का वेन्यू बदला जाएगा, ठीक उसी तरह जब कुछ साल पहले भारत को इसकी मेजबानी मिली थी और वेन्यू भारत से शिफ्ट होकर यूएई कर दिया गया था.

भारतीय क्रिकेट टीम
आपको बता दें कि साल 2007 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई. वहीं, साल 2012 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इसके अलावा दोनों टीमों का सामना एशिया कप में होता है.

यह भी पढ़ें- विश्व कप 2023 खेलने के लिए वॉर्नर को पत्नी से लेनी होगी इजाजत!

भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार साल 2008 में मैच खेला था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने साफ किया है कि भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने की वजह से एशिया कप का वेन्यू बदला जा सकता है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details