क्वींसटाउन :पाकिस्तान क्रिकेट स्क्वॉड ने आखिरकार न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर अभ्यास शुरू कर दिया है. बुधवार से शुरू की गई ट्रेनिंग की कई तस्वीरें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे की अक्रामक कप्तानी ने जीता इयान चैपल का दिल, जमकर की तारीफ
ये सेशन न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद इस टीम का पहला सेशन था.
शाहीन्स स्क्वॉड के सदस्य पहले नेट्स पर पहुंचे और कोच इजाज अहमद के साथ ट्रेनिंग की. उन्होंने अपनी तीन घंटे की ट्रेनिंग का पूरा फायदा उठाया.
फिर उसके बाद दोपहर को टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए चुनी गई टीम ने प्रैक्टिस की. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद टीम को 14 दिनों के क्वारंटाइन में रहना था. खिलाड़ियों को छोटे छोटे ग्रुप्स में ट्रेनिंग की इजाजत मिली थी लेकिन टीम में कोविड-19 के केस बढ़ने के कारण इसकी अनुमति नहीं दी गई.
सेशन के दौरान खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे. ऑलराउंडर हैरिस सोहेल ने ट्रेनिंग का पूरा रूटीन बताया.
31 वर्षीय हैरिस ने कहा, "14 दिन का क्वारंटाइन काफी मुश्किल था, किसी भी खिलाड़ी के होगा. जैसे ही हमको पता चला कि आइसोलेशन खत्म और हम क्रिकेट की प्रैक्टिस दोबारा कर सकते हैं, स्क्वॉड में सभी लोग खुश हो गए थे."
यह भी पढ़ें- तुमने अपने पिताजी को गौरवान्वित किया.. बाबर आजम ने लिखा स्टोक्स के लिए भावुक पोस्ट
उन्होंने आगे कहा, " पहला सेशल कमाल का रहा और सभी फील्ड पर लौट कर काफी खुश हैं."