दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: घर पहुंची टीम पाकिस्तान, फैंस ने एयरपोर्ट पर यूं किया स्वागत - pakistan cricket team

रविवार की सुबह पाकिस्तान क्रिकेट टीम कराची एयरपोर्ट पहुंची. उन्हें देख कर फैंस का उत्साह देखने लायक था.

pak

By

Published : Jul 8, 2019, 4:45 PM IST

कराची :विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल के करीब आ कर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब अपने देश वापस लौट चुकी है. लीग के अपने आखिरी मैच में उन्होंने बांग्लादेश को 94 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस जीत के बावजूद वे रनरेट कम होने के कारण सेमीफाइनल का सफर तय न कर सके. आखिरी लीग मैच खेल कर अब वे अपने देश वापस लौट चुके हैं. जब वे कराची एयरपोर्ट पर पहुंचे तो फैंस का उत्साह देखने लायक था.

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे अपने कप्तान सरफराज अहमद का स्वागत कर रहे थे. वे पाकिस्तान जिंदाबाद और सरफराज जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे. साथ ही क्रिकेट फैंस ने उनको बहुत कुछ कहा था जिससे खिलाड़ी हताश हो गए थे. इस वजह से एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को काफी सिक्योरिटी के साथ ले जाया गया ताकि उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए.

कहा जा रहा था कि जब टीम अपने देश वापस लौटेगी तो फैंस उनके साथ दुर्व्यव्हार करेंगे लेकिन ऐसा कुछ न हुआ. फैंस ने उनका स्वागत बहुत सलीके से किया. आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम विश्व कप 2019 के पॉइंट्स टेबल पर 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही.

टीम पाकिस्तान ने नौ में से पांच मैच जीते थे. रनरेट के कारण उनके बजाय न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई. वहीं, पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने आखिरी लीग मैच के साथ अपने विश्व कप अभियान का अंत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details