दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में नहीं मिली जगह तो पाक कोच ने ICC से कर दी बड़ी अपील - बांग्लादेश

विश्व कप से नेट रन रेट की वजह से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने आईसीसी से अपने नेट रन रेट के नियमों पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

By

Published : Jul 6, 2019, 4:02 PM IST

लंदन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से नेट रन रेट के नियमों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है. कोच का कहना है कि नेट रन रेट से पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले को प्राथमिकता देनी चाहिए.

पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मिली 96 रन की जीत के बावजूद आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

कोच आर्थर ने कहा,"मैं चाहूंगा कि आईसीसी हेड टू हेड (दो देशों के बीच खेले गए मुकाबले) पर विचार करे क्योंकि अगर ऐसा होता तो आज हम सेमीफाइनल में होते. ये निराशाजनक है क्योंकि ये हमारे केवल पहले मैच के कारण हुआ है, जिसमें हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली."

उन्होंने कहा,"हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका था, लेकिन ऐसा हो न सका."

पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर

पाकिस्तान ने शुक्रवार को बांग्लादेश को भारी अंतर से हरा दिया, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.

आर्थर ने कहा,"सिस्टम ने हमारे साथ जो किया सो किया. लेकिन एक खराब मैच के बाद हम वापसी करने के लिए संघर्ष करते हैं. इसलिए इससे ड्रेसिंग रूम में बहुत निराशाजनक माहौल है. ड्रेसिंग रूम में कोई बधाई नहीं क्योंकि हम उस योग्य नहीं हैं. चारो टीमों को बधाई. मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला और उनमें से सर्वश्रेष्ठ टीम जीत सकती हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details