दुबई: पाकिस्तान ने अनुभवी वहाब रियाज, उमर अकमल और अहमद शहजाद को आगामी विश्व कप के लिए 23 संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक आधिकारी ने बयान में कहा गया है कि चुने गए संभावित खिलाड़ियों को 15 और 16 अप्रैल को लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में फिटनेस टेस्ट देना होगा.
इसके बाद 18 अप्रैल को विश्व कप के लिए फाइनल टीम का ऐलान होगा. टीम 23 अप्रैल को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.