लीड्स : इस मैच के शुरु होने से पहले भी दोनों टीमों के प्रशंसकों के समूह के बीच झड़प देखने को मिली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पाकिस्तान की जीत के बाद हेंडिंग्ले मैदान पर दोनों टीमों के समर्थक भिड़ गए. कुछ दर्शक पिच पर भी पहुंच गए. वहीं स्टेडियम में कई लोगों ने बोतलें फेंकी.
पाकिस्तान के मैच जीतते ही मैदान पर भिड़े अफगान-पाक के फैंस, खिलाड़ियों को भी लगी चोट
विश्वकप 2019 के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को आखिरी ओवर तक गए मैच में 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्तों में तनाव का असर इस मैच में भी देखने को मिला.
FANS
ENGvsIND: मेजबानों को धूल चटाने के इरादे से उतरेगा भारत, देखें वीडियो
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था. अफगानी स्पिन तिगड़ी- मुजीब उर रहमान (2 विकेट), मोहम्मद नबी (2 विकेट) और राशिद खान (1 विकेट) ने उसे यहां तक पहुंचने के लिए पसीना छुड़ा दिया लेकिन इमाद वसीम (नाबाद 49) की संघर्षपूर्ण पारी के कारण वो दो गेंद पहले 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही.