दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बिना दिमाग लगाए रिव्यू लेते हैं टिम पेन'

पूर्व कप्तान इयान चैपल ने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना करते हुए कहा है कि वे बिना सोचे समझे रिव्यू लेते है. तीसरे एशेज टेस्ट में स्टोक्स के खिलाफ गलत रिव्यू लेने के कारण पेन की आलोचना हो रही है.

cahpel

By

Published : Aug 26, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:01 AM IST

लीड्स : इंग्लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेले तीसरे एशेज टेस्‍ट में हाथ से जीत छिनने के बाद हर तरफ से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ‌टिम पेन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने नाबाद 135 रन बनाकर टीम को एक विकेट से जीत दिला दी.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पास बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजकर इंग्लिश टीम को समेटने का मौका था, लेकिन पहले ही रिव्यू बर्बाद होने के कारण टीम के पास अंपायर के फैसले को बदलने के लिए कुछ बचा ही नहीं था. इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सहित पूर्व क्रिकेटर भी ‌टिम पेन की आलोचना कर रहे हैं. पूर्व कप्तान इयान चैपल ने तो यहां तक कह दिया है कि टिम पेन ने आखिरी समय में अपना दिमाग खो दिया था.

टिम पेन
मैच के चौथे दिन स्‍टोक्स ऑस्‍ट्रेलिया और उसकी जीत के बीच रोड़ा बने हुए थे. ऐसे में 125वें ओवर में नाथन लायन की गेंद पर स्टोक्स के खिलाफ एलबीडब्लयू के लिए अपील की गई, जिसे अंपायर ने नकार दिया. जबकि बॉल ट्रैकिंग में साफतौर से स्टोक्स आउट नजर आ रहे थे. लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के पास रिव्यू नहीं बचा था, क्योंकि पेन ने रिव्‍यू का इस्तेमाल कमिंस की गेंद पर जैक लीच के ‌खिलाफ कर लिया था, जब गेंद लाइन से बाहर थी.

यह भी पढ़े- IndvsWI : भारत की जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कही ये बात

इयान चैपल ने चैनल 9 से बातचीत में कहा कि जब गेंद लीच के पैड पर लगी तो वे आउट नहीं था और फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने उस पर रिव्यू लिया. चैपल ने कहा‌ कि यही वो समय था जब उन पर दबाव बन गया और पेन ने अपना दिमाग खो दिया. हर किसी को दिख रहा था कि गेंद आउटसाइड लेग से बिल्कुल बाहर थी.

चैपल के अलावा पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन बिना सोचे समझे रिव्यू का इस्तेमाल करते हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details