दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत के दमदार खिलाड़ियों के खिलाफ हमारे सीनियरों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा'

भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने जा रही दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी वर्नोन फिलैंडर ने कहा है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भारत के मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Vernon Philander

By

Published : Sep 29, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:24 AM IST

विजयनगरम: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दो अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत के मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.

भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट से दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरूआत करेगी और फिलैंडर ने कहा कि ये कठिन शुरूआत होगी.

उन्होंने आईसीसी से कहा,"ये मुश्किल शुरूआत है. भारत से भारत में खेलना लेकिन मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इससे इतर चाहती होगी. बड़े धुरंधरों से उनकी सरजमीं पर भिड़ना."

तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर

उन्होंने कहा,"हम सभी इस चुनौती के लिए बिलकुल तैयार हैं और इसमें काफी चुनौतियां खिलाड़ियों के आपस में भी होंगी."

हाशिम अमला और डेल स्टेन जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की ये पहली टेस्ट श्रृंखला होगी.

फिलैंडर ने अभ्यास मैच के अंतिम दिन के समापन के बाद कहा,"ध्यान सभी बड़े खिलाड़ियों पर होगा कि वो अपनी अहमियत दिखाए. हमारा काम यहां आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है क्योंकि भारत से निश्चित रूप से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी."

उन्होंने कहा,"हमारी टीम धीमी शुरूआत करने के लिए मशहूर है इसलिए इस बार हमें अच्छी शुरूआत करनी होगी. खिलाड़ियों पर काफी दबाव है लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आप इसे इसी तरह खेलना चाहते हो."

फिलैंडर ने 2018 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की अंतिम श्रृंखला के दौरान 15 विकेट अपने नाम किए थे. वो चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी युवाओं के सामने उदाहरण पेश करें.

दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी वर्नोन फिलैंडर

उन्होंने कहा,"हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम से चले गए हैं और कुछ नए खिलाड़ियों ने उनकी जगह ली है और हम चाहते हैं कि वो तेजी से सीखें."

उन्होंने कहा,"उम्मीद है कि हम उन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल कर सकें जो अभी टीम में हैं और इसे आने वाले दिनों में अच्छी टेस्ट टीम के रूप में तैयार कर सकें. ये अहम हिस्सा होगा कि खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने के लिए अच्छी नींव रखें."

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details