चेन्नई : भारत और विंडीज की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है.
विराट कोहली का उदाहरण है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक सीरीज से पहले एस्टविक ने कहा, "जब आप शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन और शाई होप जैसे युवा खिलाड़ियों को देखते हैं तो पता चलता है कि हमारे लिए ये अच्छा समय है. हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो तैयार हो रहे हैं लेकिन अहम बात है कि आप किस तरह से मेहनत करते हैं. आपके सामने विराट कोहली का उदाहरण है. वो ऐसे हैं जो जिम में बेहद पसीना बहाते हैं."
बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती
उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए. बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती. मेहनत ऊबाउ हो सकती है लेकिन ये आपको सफलता देती है. एक बार जब आप प्रक्रिया का पालन करते हैं तो मौका बनता है." सहायक कोच ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि टीम इस समय बदलाव से दौर से गुजर रही है और यहां से सिर्फ बेहतर ही होगी.
विंडीज खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक EXCLUSIVE : धोनी को वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा : सुरेंदर खन्ना
उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने इस दौरे पर अच्छा किया है. उन्होंने काफी मेहनत की है। वो अभी परिणाम हासिल करेंगे. अगर आप देखेंगे कि हेटमायेर ने टी-20 में किस तरह से बल्लेबाजी की है तो आपको पता चलेगा कि वह शानदार खेल रहे हैं. अब हम बड़े प्रारूप में आ गए हैं." भारत ने विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया था.