दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमारी किस्मत हमारे हाथों में है, भारत के हाथों में नहीं : पाकिस्तानी कोच - पाकिस्तान

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने माना कि वो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार से बहुत दुखी हुए थे. इंग्लैंड ने 30 जून को हुए मैच में भारत को 31 रनों से मात देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था.

Mickey Arthur

By

Published : Jul 3, 2019, 5:25 PM IST

लंदन : आर्थर ने मंगलवार को कहा, "वे (भारत) कैसा खेले, उसें हम नियंत्रित नहीं कर सकते. जाहिर तौर पर मैं मैच को देख रखा था और जब भारत जीत नहीं पाया तो मुझे दुख हुआ क्योंकि इससे हमारे लिए दरवाजे खुल सकते थे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

आर्थर ने कहा, "अब हम शुक्रवार को मौके को भुनाना चाहेंगे क्योंकि हमारी किस्मत हमारे हाथों में है." अगर इंग्लैंड के खिलाफ भारत मैच जीत जाता तो पाकिस्तान को एक जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देती. हालांकि, अब उसे खुद जीत दर्ज करने के साथ मेजबान टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा.

इसी विश्वकप में धोनी खेलेंगे अपना आखिरी मैच: सूत्र

आर्थर ने कहा, "मैं आशा करता हूं न्यूजीलैंड हमारा काम कर दे. अगर न्यूजीलैंड नहीं जीतता तो हम उम्मीद करेंगे कि इंग्लैंड बड़े अंतर से जीते और फिर देखेंगे कि हम अपने रन-रेट के साथ क्या करना है. जो मैं समझता हूं कि बहुत ज्यादा हो जाएगा." पाकिस्तान का अगला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details