इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके गेंदबाजों में वो काबिलियत है कि वह किसी भी विकेट को अच्छा साबित कर सकते हैं. भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हरा दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में बांग्लादेशी बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था.
मैच जीतने के बाद विराट कोहली मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या कहना है. पूरी टीम ने एकतरफा प्रदर्शन किया. टीम बेशक शानदार खेल रही है. मैं वो नहीं कह सकता, जो लोग टीवी पर नहीं देख रहे हैं."
मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को ज्यादा टिकने नहीं दिया.
कोहली ने इन तीनों के बारे में कहा, "यह खिलाड़ी अपने खेल के शीर्ष पर हैं. जब यह लोग गेंदबाजी करते हैं तो ऐसा लगता है कि पिच अच्छी है. जसप्रीत टीम में नहीं है, लेकिन यह किसी भी कप्तान के लिए बेहतरीन संयोजन है. किसी भी टीम में इस तरह का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होना शानदार है."
ये पढ़ें: INDvsBAN: भारत ने जीता इंदौर टेस्ट, बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात
भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का भी अहम योगदान रहा है जिन्होंने इस मैच में 243 रनों की पारी खेली.
कोहली ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा, "मानसिकता साफ है, जब आप एक युवा खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए आते हुए देखते हो, टेस्ट में मुझे पता है कि इस तरह की बड़ी पारियां खेलने में कितना समय लगता है. एक सीनियर बल्लेबाज के तौर पर यह जरूरी है कि आप उन्हें खेलने दें. मैं चाहता हूं कि यह लोग वो गलतियां नहीं करें जो मैंने की थी."