दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान टीम का आठवां खिलाड़ी हुआ Covid पॉजिटिव - pcb news

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने पहले दावा किया था कि पाकिस्तान के 54 सदस्यीय दल के तीन और सदस्य पॉजिटिव पाये गए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

By

Published : Dec 3, 2020, 11:42 AM IST

वेलिंगटन :न्यूजीलैंड सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है जिससे कुल संक्रमित सदस्यों की संख्या आठ हो गई.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी पर अपने दैनिक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम के सात संक्रमित सदस्य पृथकवास पर हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला आया है. यह व्यक्ति पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सदस्य है और कल जिन तीन मामलों की जांच की गई थी, उनमें से एक है. दो अन्य मामलों की जांच की जा रही है."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने पहले दावा किया था कि पाकिस्तान के 54 सदस्यीय दल के तीन और सदस्य पॉजिटिव पाये गए हैं.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में कुलदीप को मिले जगह... गावस्कर ने जताई इच्छा

सूत्र ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन्हें पहली बार संक्रमण हुआ है या पहले भी हो चुका है. जो छह सदस्य पहले पॉजिटिव पाये गए थे , उनमें से दो को दोबारा संक्रमण हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details