दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक - भारत बनाम बांग्लादेश

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने 2012 के एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में अपना सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया था.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Mar 16, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 9:41 AM IST

हैदराबाद: आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास और खासतौर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन्स के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शतकों का शतक पूरा किया था. सचिन ने ये मुकाम, ठीक नौ साल बांग्लादेश की सरजमीं पर खेले गए एशिया कप 2012 के दौरान मीरपुर के मैदान पर हासिल किया था.

एशिया कप के ये मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेला गया था और टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर बनाया था. इसी पारी के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 147 गेंदों का सामना करते हुए यादगार 114 रनों की पारी खेली थी और विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक लगाए हो.

IND vs ENG: तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा के पास रहेगा इतिहास रचने का शानदार मौका

अपनी इस अभूतपूर्व रिकॉर्ड पारी के दौरान सचिन ने 12 चौके और एक छक्का भी जमाया था. वाकई में क्रिकेट के इतने बड़े मंच पर करोड़ो देशवासियों की उम्मीदों के बीच 100 शतक लगाना किसी बड़े चमत्कार से बिल्कुल भी कम नहीं है और शायद ये कीर्तिमान सिर्फ सचिन ही स्थापित कर सकते थे.

शतकों का शतक पूरा करने के बाद सचिन तेंदुलकर

अपने 24 सालों के अंतरराष्ट्रीय सफर में मास्टर ब्लास्टर ने एकदिवसीय प्रारूप के 463 मुकाबलों में 49 और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक जड़े. भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और सचिन तेंदुलकर किसी भगवान से कम नहीं हैं. ऐसे में उनका ये शतक पूरा भारत वर्ष के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं था.

IND vs ENG: तीसरे मैच में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज

बात अगर इस मैच की करें तो भारत ने बांग्लादेश के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने चार गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया था. टीम इंडिया भले ही ये मुकाबला हार गई हो, लेकिन इस मैच को हमेशा सचिन के सौ शतक के लिए याद किया जाता है.

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Mar 16, 2021, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details