हैदराबाद: आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास और खासतौर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन्स के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शतकों का शतक पूरा किया था. सचिन ने ये मुकाम, ठीक नौ साल बांग्लादेश की सरजमीं पर खेले गए एशिया कप 2012 के दौरान मीरपुर के मैदान पर हासिल किया था.
एशिया कप के ये मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेला गया था और टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर बनाया था. इसी पारी के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 147 गेंदों का सामना करते हुए यादगार 114 रनों की पारी खेली थी और विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक लगाए हो.
IND vs ENG: तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा के पास रहेगा इतिहास रचने का शानदार मौका
अपनी इस अभूतपूर्व रिकॉर्ड पारी के दौरान सचिन ने 12 चौके और एक छक्का भी जमाया था. वाकई में क्रिकेट के इतने बड़े मंच पर करोड़ो देशवासियों की उम्मीदों के बीच 100 शतक लगाना किसी बड़े चमत्कार से बिल्कुल भी कम नहीं है और शायद ये कीर्तिमान सिर्फ सचिन ही स्थापित कर सकते थे.