दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज ही के दिन दोबारा T20I चैंपियन बना था वेस्टइंडीज, स्टोक्स के ओवर में ब्रेथवेट ने लगाए थे लगातार चार छक्के - टी20 विश्वकप 2016

आज ही के दिन 2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में हराकर उनके खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था और इस मैच के आखिरी ओवर में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी था क्योंकि वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन शायद इसका अंदाजा बेन स्टोक्स को भी नहीं रहा होगा कि वो अपने करियर के सबसे खराब ओवरों में से एक फेंकने जा रहे हैं.

West Indies won by 4 wickets
West Indies won by 4 wickets

By

Published : Apr 3, 2021, 9:30 AM IST

हैदराबाद: वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर ईडन गार्डन्स में खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया था. 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. कार्लोस ब्रेथवेट ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को लगातार दूसरा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 10 गेंद में 34 रन की धमाकेदार पारी खेली और ये पारी अभी भी दर्शकों की यादों में तरोताजा है.

वेस्टइंडीज ने जीता फाइनल मुकाबला

बेन स्टोक्स के ओवर में जैसे ही ब्रेथवेट ने चौथा छक्का लगाया था, कमेंट्री कर रहे विंडीज टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, 'नाम याद रखिए, कार्लोस ब्रेथवेट' फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मार्लोन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की जीत की नींव रखी थी. उन्होंने 66 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही था, उसके बावजूद टीम जो रूट और जोस बटलर की मदद से 9 विकेट खोकर 155 रन बनाने में कामयाब रही थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2021: आरसीबी से जुड़े एबी डिविलियर्स, आगामी सत्र में कोहली और मैक्सवेल के साथ मचाएंगे धूम

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, क्योंकि वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने पांच पारियों में 273 रन बनाए थे. उन्होंने तीन अर्द्धशतक बनाए, जिसमें वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में सर्वाधिक नाबाद 89 रन शामिल था.

...हिमांशु सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details