हैदराबाद: वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर ईडन गार्डन्स में खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया था. 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. कार्लोस ब्रेथवेट ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को लगातार दूसरा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 10 गेंद में 34 रन की धमाकेदार पारी खेली और ये पारी अभी भी दर्शकों की यादों में तरोताजा है.
बेन स्टोक्स के ओवर में जैसे ही ब्रेथवेट ने चौथा छक्का लगाया था, कमेंट्री कर रहे विंडीज टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, 'नाम याद रखिए, कार्लोस ब्रेथवेट' फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मार्लोन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की जीत की नींव रखी थी. उन्होंने 66 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही था, उसके बावजूद टीम जो रूट और जोस बटलर की मदद से 9 विकेट खोकर 155 रन बनाने में कामयाब रही थी.