दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

1st Test : जानिए कैसा रहेगा वेलिंग्टन के मौसम का मिजाज, मैदान पर कमजोर है टीम इंडिया? - weather report

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. ये मैच वेलिंग्टन शहर के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा.

nz vs ind
nz vs ind

By

Published : Feb 20, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:00 AM IST

वेलिंग्टन : शुक्रवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आगमन होगा. ये मैच वेलिंग्टन शहर के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा. न्यूजीलैंड आई भारतीय टीम ने अपने दौरे की शुरुआत करते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कीवियों को क्लीन स्वीप कर दिया था लेकिन वनडे सीरीज में खुद 0-3 से व्हाइटवॉश हो गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि दौरे की आखिरी सीरीज भारत के नाम होती है या ड्रॉ होती है या फिर भारतीय टीम निराश हो कर वापस लौटती है.

भारतीय क्रिकेट टीम

कैसा होगा मौसम का मिजाज

शुक्रवार को वेलिंग्टन टेस्ट के दौरान मौसम काफी सुहाना होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. इसलिए यहां एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है.

भारत का बेसिन रिजर्व मैदान पर टेस्ट में प्रदर्शन

गौरतलब है कि भारतीय टीम यूं तो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों मे से एक है लेकिन जहां बात वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पर टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की आती है तो यहां टीम इंडिया के स्टैट्स थोड़े कमजोर नजर आते हैं. भारतीय टीम ने इस मैदाम पर कीवियों के खिलाफ कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं.

बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के टेस्ट स्टैट्स

खेले गए सात टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने केवल एक ही मैच जीता है. ये मैच भारत ने साल 1968 में आठ विकेट से जीता था. वहीं, चार मैच न्यूजीलैंड ने जीते थे और दो मैच ड्रॉ रहे थे.

टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव.

भारतीय क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कोलीन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डार्ली मिशेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details