दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsIND: पहली बार माउंट माउंगानुई में टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, क्या साथ देगा मौसम? - T20 SERIES

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

NZ vs IND
NZ vs IND

By

Published : Feb 2, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:02 PM IST

माउंट माउंगानुई :भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम पहली बार टी-20 मैच खेल रही है. आपको बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में 4-0 से टीम कीवी से आगे चल रही है और अगर का मैच भी टीम इंडिया फतह करती है तो कीवियों को वे क्लीन स्वीप कर देंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम
आपको बता दें कि न्यूीजीलैंड का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा रहा है. यहां उन्होंने छह टी-20 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने चार में जीत, एक में हार और एक मैच ड्रॉ किया था. उन्होंने यहां आखिरी टी-20 मैच साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जो वे हार गए थे. पाकिस्तान ने यहां 18 रनों से जीत दर्ज की थी.
मौसम के हाल की बात करें तो आज मौसम साफ रहेगा. ऐसे में वहां चलनी वाली तेज हवाओं से गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है और बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है.
भारत का न्यूजीलैंड दौरा
आपको बता दें कि कीवी टीम को पिछले दो मैचों में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण टीम काफी दबाव में होगी.जहां एक ओर कप्तान विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कहा था कि उनकी टीम जीत की लय जारी रखना चाहेगी. वहीं, दूसरी ओर टीम कीवी क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Open: लिएंडर पेस को मिला डबल्स में वाइल्ड कार्ड, भारत में खेल रहे अंतिम टूर्नामेंट

टीमें :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर
न्यूजीलैंड :केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details