दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsIND: तीसरे टी20 से पहले जानिए हैमिल्टन में कैसे हैं भारत के Stats

हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम कीवी काफी मजबूत है.

NZvsIND
NZvsIND

By

Published : Jan 28, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:40 AM IST

हैमिल्टन :भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में बुधवार को खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम कीवी बेहद मजबूत है. 2-0 से इस सीरीज में बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया का यहां टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

देखिए वीडियो


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने केवल एक बार ही इस मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. ये मैच साल 2019 में खेला गया था जिसमें भारत ने चार रनों से हार का सामना किया था. वहीं, टीम कीवी इस मैदान पर नौ बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है जिसमें उन्होंने दो बार हार का सामना किया और सात बार जीत का स्वाद चखा.

सेडन पार्क पर न्यूजीलैंड के स्टैट्स
साल 2019 में हुए मैच में कीवी सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो मैन ऑफ द मैच बने थे. जहां तक हैमिल्टन के बुधवार के मौसम की बात है, बारिश होने की आशंका बनी हुई है.

इस सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जो कि ईडेन पार्क, ऑकलैंड में खेले गए थे उनमें जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है अब एक और मैच जीतते ही ये सीरीज भारत के नाम हो जाएगी. ये सीरीज जीतते ही भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर लेगी. आपको बता दें कि भारत अबतक न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया है.

सेडन पार्क

यह भी पढ़ें- हैमिल्टन टी-20 को जीतते ही भारतीय टीम के नाम हो जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या?

गौरतलब है कि पहले मैच में भारतीय टीम मे न्यूजीलैंड को 6 विकटों से हराया था और दूसरे मैच में 7 विकटों से मैच जीता था.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details