दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: कंगारुओं ने जीता टॉस, कीवियों के खिलाफ पहले करेंगे बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अब ऑस्ट्रेलिया कुछ ही देर में फील्डिंग करने उतरेगी.

nz vs aus

By

Published : Jun 29, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 5:44 PM IST

लंदन :आज लॉर्ड्स में विश्व कप 2019 का 37वां मैच खेला जाएगा. ये मैच सेमिफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया और अपने पिछले मैच में पाकिस्तान से हार कर आ रही टीम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए टॉस हो चुका है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. टॉस जीत कर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी. हालांकि ये मैच आसान नहीं होगा.

टीम ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है. लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं. उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वे अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं.ऑस्ट्रेलिया के मजबूत शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर होगी. वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम भी अभी अच्छी लय में है. इन तीनों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है.बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छी तरह से रन कर रहा है. उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला है. अनुभवी रॉस टेलर ने भी फॉर्म हासिल कर ली है.पिछले मैच में हालांकि ये दोनों ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे लेकिन तब जिम्मी नीशम और कोलिन डी ग्रांडहोम ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था और सम्मानजनक स्कोर दिया था. नीशम ने 97 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत भी हैं और फॉर्म में भी हैं.डेविड वॉर्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला भी रन उगल रहा है. स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा से न्यूजीलैंड को सावधान रहना होगा.
केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट

टीमें-

न्यूजीलैंड :मार्टिन गुप्टिल, कोनिल मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट.

ऑस्ट्रेलिया :एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन.

Last Updated : Jun 29, 2019, 5:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details