दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चार दिन से सूरज नहीं देखा, मैच रद्द होने से नहीं हूं हैरान : विलियम्सन - विश्व कप

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि वो भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के रद्द होने से ज्यादा हैरान नहीं हैं. साथ ही उनका मानना है कि इससे उनकी टीम को तरोताजा होने का मौका मिल गया.

विलियम्सन

By

Published : Jun 13, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 9:19 AM IST

नॉटिंघम:भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मैच खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि वो इस शहर में चार दिन से हैं और चार दिन से उन्होंने सूरज नहीं देखा, इसलिए मैच रद्द होने से वो ज्यादा हैरान नहीं हैं.

ये इस विश्व कप का चौथा मैच जो रद्द हुआ है. अभी तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को इस विश्व कप में हार नहीं मिली है. इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूट सकता था लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया.

न्यूजीलैंड टीम

मैच रद्द होने की घोषणा के बाद विलियम्सन ने कहा,"हम यहां चार दिन से हैं और हमने सूरज नहीं देखा है इसलिए इस मैच के रद्द होने से ज्यादा हैरान नहीं हूं. ये अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन साथ ही हमें कुछ समय आराम से बिताने को भी मिल गया जो जरूरी था. हमें ब्रेक मिला है जो मुझे लगता है कि हमारे लिए अच्छा होगा. इसमें हमें अपने आप को तरोताजा करने का मौका मिलेगा."

ट्रेंट ब्रिज मैदान

विलियम्सन ने टिम साउदी और हेनरी निकोलस की चोट के बारे में कहा,"वो दोनों अच्छी तरह से चोट से उबर रहे हैं."

Read more: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इस टीम को बताया विश्व कप का चैंपियन

न्यूजीलैंड को इस मैच के रद्द होने से एक अंक मिला है और उसने सात अंकों के साथ अपनी पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है.

Last Updated : Jun 14, 2019, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details