जोहांसबर्ग:श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छी स्थिति में प्रवेश नहीं कर रही है क्योंकि लंका प्रीमियर लीग के रूप में टी20 सीरीज खेलने के बाद टेस्ट खेलना अच्छा नहीं होता है.
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज का आगाज 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में होगा.
आर्थर ने एक वुर्चल प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, "यह अच्छी स्थिति नहीं है. हम अभ्यास कर रहे हैं लेकिन टी20 टूर्नामेंट खेलने के बाद टेस्ट सीरीज खेलना हमारे हित में नहीं है."