दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 टूर्नामेंट के बाद टेस्ट सीरीज में प्रवेश करना अच्छा नहीं : आर्थर - England

श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर का मानना है कि लंका प्रीमियर लीग खेलने के बाद तूरंत उनकी टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना एक अच्छी स्थिति नहीं है.

श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर
श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर

By

Published : Dec 22, 2020, 3:32 PM IST

जोहांसबर्ग:श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छी स्थिति में प्रवेश नहीं कर रही है क्योंकि लंका प्रीमियर लीग के रूप में टी20 सीरीज खेलने के बाद टेस्ट खेलना अच्छा नहीं होता है.

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज का आगाज 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में होगा.

आर्थर ने एक वुर्चल प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, "यह अच्छी स्थिति नहीं है. हम अभ्यास कर रहे हैं लेकिन टी20 टूर्नामेंट खेलने के बाद टेस्ट सीरीज खेलना हमारे हित में नहीं है."

श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर

EXCLUSIVE: मेरा सपना भारत के लिए चैंपियनशिप बेल्ट लाने का है: रितु फोगाट

दक्षिण अफ्रीका में बायो बबल की आलोचना हो रही है क्योंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली उसकी वनडे सीरीज को रद कर दिया गया था. इसका कारण यह था कि कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

इसे लेकर आर्थर ने कहा कि वह इन सभी बातों को ध्यान में रखे हुए हैं और बायो बबल का सम्मान करेंगे. जहां तक इंतजाम का सवाल है तो अभी इसमें कोई कमी नहीं दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details