दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उत्तर क्षेत्र ने दूसरी मूक-बधिर राष्ट्रीय क्षेत्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप जीती

उत्तर क्षेत्र के मनजीत सिंह और वीरेंद्र सिंह को क्रमश: टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया जबकि मध्य क्षेत्र के तन्मय तिवारी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आंका गया.

North Zone clinches 2nd ODI National Zone Cricket Championship League for deaf
North Zone clinches 2nd ODI National Zone Cricket Championship League for deaf

By

Published : Mar 9, 2021, 3:29 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर क्षेत्र मूक बधिरों की दूसरी वनडे राष्ट्रीय क्षेत्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप लीग का विजेता जबकि मध्य क्षेत्र उप विजेता रहा.

भारतीय मूक बधिर क्रिकेट संघ ने एक से पांच मार्च तक यहां इस चैंपियनशिप का आयोजन किया था जिसमें भारत के पांच क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया.

ये भी पढ़े : अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

उत्तर क्षेत्र के मनजीत सिंह और वीरेंद्र सिंह को क्रमश: टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया जबकि मध्य क्षेत्र के तन्मय तिवारी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आंका गया.

ये टूर्नामेंट इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके प्रदर्शन के आधार पर ही आईसीसी मूक बधिर विश्व कप 2022 के लिए टीम का चयन किया जाएगा.

आईसीसी बधिर विश्व कप 2022 के लिए टीम का चयन आगामी महीनों में होगा.

ये भी पढ़े : लक्ष्मण ने बांधे पंत के तारीफों के पूल, कहा- अधिक मौके दिए जाने की जरूरत

आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित ने कहा, "मुझे खुशी है कि क्रिकेट के एक अद्भुत उत्साही सप्ताह का इतना शानदार अंत देखने को मिला. मैं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता के रूप में उत्तर क्षेत्र और मध्य क्षेत्र को बधाई देना चाहता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details