हैमिल्टन: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने रविवार को ड्रॉ हुए अभ्यास मैच में मनोबल बढ़ाने वाली 81 रन की पारी खेली. मयंक की इस उपयोगी पारी से न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी खराब फॉर्म का अंत हुआ, जिसके बारे में वह सोचना नहीं चाहते.
अभ्यास मैच में इस पारी से पहले अग्रवाल ने 8, 32, 29, 37, 24, 0, 0, 32, 3, 1, 1 रन की पारी खेली थी. मयंक की इन पारियों के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उनके आत्मविश्वास को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे.
न्यूजीलैंड XI के खिलाफ मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा, "यहां खेलना थोड़ा अलग है लेकिन मैं उन सब चीजों को पीछे छोड़ देना चाहता हूं. जो हो चुका है, वो पुराना हो चुका है. हां, इस अभ्यास मैच की दूसरी पारी में मैंने 81 रन बनाए और मैं इस आत्मविश्वास को टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहता हूं.'
वह हालांकि पुरानी बातों को याद करने में भरोसा नहीं रखते और उन्होंने बस इतना कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ सत्र में तकनीकी खामियों को दूर करने की बातें कीं.
अग्रवाल ने कहा, "विक्रम सर और मैंने बैठकर इस चीज के बारे में बात की कि मुझे कहां सुधार करने की जरूरत है. हां, हमने इस पर काम किया. पहली पारी में जब मैं आउट हुआ तो मैं नेट में गया और काफी ड्रिल्स की. मैं खुश हूं कि जिस चीज पर काम किया गया, वह अब अच्छा हो रहा है."
मयंक अग्रवाल के साथ जडेजा इस बल्लेबाज से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इनमें से एक मुद्दा 'क्लोज्ड स्टांस' का था, लेकिन वह इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते.
उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता. हां, हमने काम किया है और हम आगे बढ़ रहे हैं और मैं इसे ऐसे ही छोड़ना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि हम इसे सही करने में सफल रहे."
मयंक अग्रवाल का टेस्ट करियर अग्रवाल ने कहा, 'जो हो चुका है, उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं. निश्चित रूप से मैं वो वापस नहीं ला सकता. मैं अब खुद से कहना चाहूंगा कि हां मैंने यहां नाबाद 81 रन बनाए और मैं इसे टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहूंगा."
मयंक अग्रवाल ने 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 67.07 की औसत से 872 रन बनाए हैं. मयंक का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 243 रन है. मयंक के नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा.