नई दिल्ली : दुनिया की सबसे मजबूत सलामी जोड़ी का हिस्सा शिखर धवन ने बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें यकीन है कि 2013 और 2017 चैम्पियंस ट्राफी के बाद वो विश्वकप में इस सफलता को दोहरा सकेंगे.
एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेलूंगा
धवन ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा ,'लोग आईसीसी टूर्नामेंटों में मुझे मेरे रिकार्ड के बारे में बताते हैं लेकिन मेरा इरादा हमेशा समान रहता है. ऐसा नहीं है कि प्रयासों में कोई कमी रहती है. फोकस हमेशा प्रक्रिया पर रहता है. मुझे यकीन है कि एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेलूंगा.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 521 रन बनाने वाले शिखर ने कहा कि विश्व कप को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा , 'मैं इस तरह का बंदा ही नहीं हूं कि दबाव महसूस करूं. मैं अविचलित रहता हूं. आलोचक अपना काम कर रहे हैं. मैं पांच दस मैचों में अच्छा नहीं खेल सका तो इसका ये मतलब नहीं है कि सब कुछ खत्म हो गया.
सोशल मीडिया से दूर हूं