मुंबई :12 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल सीजन 12 का फाइनल मैच खेला गया था जिसमें मुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराया था. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल का चौथा टाइटल भी अपने नाम किया था. इस बड़ी जीत के जश्न के तौर पर मुंबई इंडियंस की मालकिन ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी दी थी जिसमें मुंबई इंडियंस की पूरी टीम और उनके परिवार वाले आमंत्रित थे.
नीता अंबानी ने टीम और उनके परिवार वालों के लिए पार्टी रखी थी लेकिन उससे पहले उन्होंने मंदिर जाकर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में आईपीएल ट्रॉफी रखी थी. उन्होंने अनोखे अंदाज में भगवान को धन्यवाद दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.