सेंट जॉन्स :क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपने उप कप्तान के नामों की घोषणा की है. निकोलस पूरन तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उपकप्तान बने हैं और रोस्टन चेज को दो टेस्ट मैचों के लिए उपकप्तान बनाया है. ये टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्या मेगा ऑक्शन के जरिए दिल्ली कैपिटल्स में वापस लौटेंगे बोल्ट?
28 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने अब तक 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वे पांच शतक लगा चुके है. उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा अपने ऑफ स्पिन गेंदबाजी के दम पर तीन बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया है. तो वहीं, 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें वे दो बार अर्धशतक लगा चुके हैं. साथ ही वनडे में उनका एवरेज 50 के आसपास का है.