दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SL vs NZ : न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से दी मात - cricket news

पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हारकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

taylor

By

Published : Sep 1, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:05 AM IST

पल्लेकल : रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. श्रीलंका के 175 के लक्ष्य रनों को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका को कुसल परेरा और कुसल मेंडिस ने ठोस शुरूआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद निरोशन डिकवेला ने (33) तेज पारी खेल कर टीम को 175 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कीवी टीम के लिए मिशेल सेंटनर ने एक और टीम साउदी ने 2 विकेट चटकाए.

रॉस टेलर
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उनको मलिंगा ने बोल्ड कर दिया. जिसके बाद कीवी टीम ने जल्दी- जल्दी दो और विकेट खो दिए. एक समय पर कीवी टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन था. लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंड होम ने टीम को जीत की पटरी पर पहुंचाया.

यह भी पढ़े- घरेलू क्रिकेट के ढांचे में PCB ने किया बड़ा बदलाव

लेकिन ये दोनों भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. डी ग्रेंड होम (44) और रॉस टेलर ने (48) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक समय में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 13 गेंदो में 18 रनों की जरूरत थी लेकिन अंत में मिशेल सेंटनर और डेरिल मिशेल ने कीवी टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका के लिए वनिदु हसरंगा और लासिथ मलिंगा ने 2-2 विकेट लिए.

सीरीज का अगला मुकाबला 3 सितंबर को पल्लेकल में होना है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details