डुनेडिन: बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 . 5 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई. महमूदुल्लाह ने 54 गेंद में सर्वाधिक 27 रन बनाए.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर आउटस्विंग डालकर तामिम इकबाल को परेशान करर दिया. दस ओवर के बाद बांग्लादेश के दो विकेट 33 रन पर गिर चुके थे. इन शुरूआती झटकों से टीम निकल ही नहीं सकी.
विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने 49 गेंदों में 23 रन की पारी खेली. लिटन दास ने 36 गेंद में 19 रन बनाए. सौम्य सरकार अपना खाता भी नहीं खोल सके. ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर चार विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. बाकी के बचे हुए विकेट नीशम (2), सैंटनर (2) और हेनरी (1) ने लिए.