वेलिंग्टन :विश्व कप का फाइनल मैच टाई रहा था और फिर सुपर ओवर में गया था. सुपर ओवर भी टाई रहा और इंग्लैंड टीम ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विश्व विजेता बनने में सफल रही.
न्यूजीलैंड को पहली बार 2015 के फाइनल में पहुंचने वाले कप्तान मैक्कलम ने कहा, "उन्होंने जो किया है उस पर उन्हें बहुत गर्व है. आने वाले दिनों, महीनों में वह समझेंगे कि वह कितना शानदार मैच था, उस स्तर पर उस मैच को खेलना और वो भी जिस तरह से वो खेले वो कितना लाजवाब था."