दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड को फाइनल से आगे निकलना होगा : मैक्कलम - वर्ल्ड कप

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा है कि न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल मैच से आगे निकलना होगा.

Brendon mccullum

By

Published : Jul 20, 2019, 8:44 PM IST

वेलिंग्टन :विश्व कप का फाइनल मैच टाई रहा था और फिर सुपर ओवर में गया था. सुपर ओवर भी टाई रहा और इंग्लैंड टीम ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विश्व विजेता बनने में सफल रही.

न्यूजीलैंड को पहली बार 2015 के फाइनल में पहुंचने वाले कप्तान मैक्कलम ने कहा, "उन्होंने जो किया है उस पर उन्हें बहुत गर्व है. आने वाले दिनों, महीनों में वह समझेंगे कि वह कितना शानदार मैच था, उस स्तर पर उस मैच को खेलना और वो भी जिस तरह से वो खेले वो कितना लाजवाब था."

विश्व कप 2019 फाइनल

एशेज के लिए इस ट्रायल के आधार पर होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का चयन

मैक्कलम की टीम को चार साल पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में आस्ट्रेलिया ने मात दी थी. चार साल बाद न्यूजीलैंड एक बार फिर फाइनल में पहुंची. इस बार उसकी कमान मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियम्सन के हाथों में थी और मैदान था क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स, लेकिन नतीजा नहीं बदला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details