दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हराया, टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंचे

बुधवार को बे ओवल में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर एक रोमांचक जीत के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गया है.

New Zealand vs Pakistan
New Zealand vs Pakistan

By

Published : Dec 30, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 12:34 PM IST

हैदराबाद : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 239 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस लिहाज से पाकिस्तान की टीम उससे 192 रन पीछे थी. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट खोकर 180 रन पर घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को जीतने के लिए 373 रन का लक्ष्य दिया था, हालांकि पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन पर ही सिमट गई.

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम की वापसी कराई, खासकर फवाद आलम ने जिन्होंने 102 रनों की पारी खेली. हालांकि न्यूजीलैंड ने जल्दी-जल्दी पांच विकेट लेकर खेल में वापसी की. जैमिसन ने रिजवान और शाह को आउट किया, जबकि वैगनर ने फवाद आलम और अशरफ को वापस भेजा और सेंटनर ने अब्बास को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने 165 रन की नाबाद साझेदारी करके पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बुधवार को न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया था. चाय के समय पाकिस्तान के चार विकेट पर 215 रन थे. न्यूजीलैंड उस समय जीत से छह विकेट दूर थी लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज मैच के आखिरी सेशन में धैर्य खो बैठे और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से न्यूजीलैंड ने ये मैच 101 रन से जीता. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही ICC वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details