दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दूसरे टी20 में डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार बदला बांग्लादेश का लक्ष्य - बांग्लादेश

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने एक मीडिया हाऊस से कहा, "मैं इससे पहले ऐसे किसी खेल का हिस्सा नहीं रहा हूं जहां बल्लेबाज को यह नहीं पता कि उसे डकवर्थ लुइस नियम के तहत किस लक्ष्य का पीछा करना है. यहां काफी बारिश हो रही थी और किसी को पांच-छह ओवर बाद भी नहीं पता था कि उन्हें कितने रन बनाने हैं."

New Zealand vs Bangladesh, 2nd T20I
New Zealand vs Bangladesh, 2nd T20I

By

Published : Mar 31, 2021, 9:12 AM IST

नेपियर: बांग्लादेश का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैकलिएन पार्क मैदान में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार लक्ष्य बदला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी कि तभी बारिश हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा.

खेल रूकने तक न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाए थे लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत बांग्लादेश को शुरूअत में 16 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य मिला.

बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड

हालांकि, इसके बाद खेल को पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा और लक्ष्य 16 ओवर में 170 किया गया. लेकिन इसे भी संशोधित कर लक्ष्य 171 कर दिया गया.

बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और उसने 16 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाए और उसे 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने एक मीडिया हाऊस से कहा, "मैं इससे पहले ऐसे किसी खेल का हिस्सा नहीं रहा हूं जहां बल्लेबाज को यह नहीं पता कि उसे डकवर्थ लुइस नियम के तहत किस लक्ष्य का पीछा करना है. यहां काफी बारिश हो रही थी और किसी को पांच-छह ओवर बाद भी नहीं पता था कि उन्हें कितने रन बनाने हैं."

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य तय करने से पहले मैच को शुरू करना चाहिए था. जब हम मैच रेफरी से मिले तो वो कैलकूलेशन कर रहे थे. मेरा मानना है कि जब आप इंतजार कर रहे हैं तो मैच को शुरू नहीं करना चाहिए था. हार का कोई बहाना नहीं है लेकिन हमारे लिए ये निराशाजनक रहा."

बांग्लादेश के कप्तान महमुद्दुलाह ने कहा, "मेरे ख्याल से काफी उलझन थी क्योंकि हमें नहीं पता था कि डकवर्थ लुइस का स्कोर क्या है और स्कोरबोर्ड पर ये लगातार बदल रहा था. पहले छह ओवर हम सही रास्ते पर थे लेकिन मैच का अंत अच्छे से नहीं कर सके."

ABOUT THE AUTHOR

...view details