ऑकलैंड: न्यजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से करेगी. सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें तीन से 15 दिसंबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी.
वेस्टइंडीज के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भी आने वाले महीनों में न्यूजीलैंड का दौरा करेंगी.
पाकिस्तान तीन टी-20 मैचों की सीरीज के अलावा 18 दिसंबर से सात जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. पाकिस्तान के साथ बे ओवल पर होने वाला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड में आठवां बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा.
फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. ऑस्ट्रेलिया के साथ वो पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी और बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
न्यूजीलैंड के सीईओ डेवड व्हाइट ने एक बयान में कहा, "इन दौरों की मेजबानी करना हमारे लिए काफी अहम है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रेवेन्यू लेकर आती है जिससे न्यूजीलैंड क्रिकेट को फंड मिलता है. साथ ही ये अहम है कि खेल के प्रशंसकों का ध्यान रखें, और खेल का भी, खासकर इस मुश्किल समय में."
डेविड ने कहा कि वो कोविड-19 के कारण पैदा हुए मुश्किल हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इसलि टिकट की कीमत को आधा करेंगे.
उन्होंने कहा, "अतिरिक्त लागत और खेल के खर्चे आने से टिकटों की कीमत कम करना सहीं नहीं लग सकता, लेकिन हमें लगता है कि ये सही चीज है."