दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsIND : T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ ऐलान, तीन साल बाद इस गेंदबाज की हुई वापसी - बीसीसीआई

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज हामीश बेनेट को जगह दी गई है.

New Zealand announced
New Zealand announced

By

Published : Jan 16, 2020, 8:56 AM IST

हैदराबाद :बीसीसीआई ने आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टी-20 टीम का ऐलान 12 दिसंबर को ही कर दिया था. दोनों टीमों के बीच पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में 24 जनवरी को खेला जाएगा.

ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन हुए चोटिल

ब्लैक कैप्स का ट्वीट

न्यूजीलैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन अभी भी चोट से उबर रहे हैं. जिससे उम्मीद लगाई जा रही कि बेनेट 2017 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि 32-वर्षीय बेनेट को टीम में शामिल करने का फैसला उनके फॉर्म और दृढ़ता का इनाम है.

केन विलियमसन की हुई वापसी

गेविन लार्सन ने कहा, "हम भारत के खिलाफ एक बड़ी सीरीज के लिए हामीश को वापस लाने के लिए खुश हैं." ''पिछले कुछ सत्रों में वो लगातार शीर्ष घरेलू गेंदबाजों में से एक रहे हैं और हम प्रभावित हुए हैं कि वो अपने खेल को कैसे विकसित कर पाए हैं.

चोट के कारण ऋषभ पंत हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी ले सकता है विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

"हम सभी जानते हैं कि वो अच्छी गति और उछाल से गेंदबाजी करता है लेकिन ये उनके द्वारा जोड़े गए चतुर बदलाव है जो उन्हें एक अच्छा टी 20 गेंदबाज बनाते हैं." कप्तान केन विलियमसन ने नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ कूल्हे की चोट की वजह से बाहर होने के बाद वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई है. जबकि टॉम ब्रूस को सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए वापस बुलाया गया.

पांच टी20 के लिए न्यूजीलैंड टी20 टीमः


केन विलियमसन (कप्तान), हामीश बेनेट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी

ABOUT THE AUTHOR

...view details