नई दिल्ली: आईपीएल में रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके डेल स्टेन ने कहा कि उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि आईपीएल में पैसों की बात के बीच कई बार क्रिकेट को भुला दिया जाता है.
स्टेन ने ट्वीट में लिखा, ''मेरे करियर में आईपीएल शानदार रहा, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी. मेरा इरादा कभी इसे नीचा दिखाने, अपमान करने या किसी अन्य लीग से तुलना करने का नहीं था. सोशल मीडिया पर शब्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से कई बार ऐसा हो जाता है.'' उन्होंने कहा, ''अगर मैंने इससे किसी को निराश किया है तो इसके लिए मांगता हूं.''