दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नाथन लायन एशेज सीरीज जीत कर पूरा करना चाहते हैं अपना सपना

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के गेंदबाज नाथन लायन का कहना है कि बचपन से ही वे चाहते थे कि विदेशी जमीन पर एशेज सीरीज जीतें और अपने देश का सिर गर्व से ऊंचा करें.

nathan lyon

By

Published : Sep 9, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:46 AM IST

मैनचेस्टर : जारी एशेज सीरीज के चौथे मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने कहा है कि ओवल में खेले जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच भी वे जीतना चाहते हैं.

लायन ने कहा,"बढ़ते बच्चे के तौर पर, डेब्यू होने के बाद भी मेरा यही लक्ष्य था कि मैं अपने घर से बाहर एशेज सीरीज जीतूं. हम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे हैं और मैं चाहता हूं कि हम 3-1 से सीरीज जीत जाएं. ओवल में होने वाले मैच में जीत हासिल कर हम सीरीज जीत जाएंगे जो एक शानदार फीलिंग होगी."

सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों से इंग्लैंड को हराया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस सीरीज में बल्ले के साथ काफी खरनाक फॉर्म में नजर आए. उन्होंने सीरीज का तीसरा मैच नहीं खेला था लेकिन फिर उन्होंने बेमिसाल बल्लेबाजी का सबूत देते हुए वापसी की.

नाथन लायन
उन्होंने चौथे मैच की पहली पारी में 211 रन बनाए और दूसरी पारी में 82 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. नाथन ने स्मिथ को एक अनोखा क्रिकेटर बताया था. साथ ही स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया जिसने उनके साथ खेला हो.

यह भी पढ़ें- U-19 ASIA CUP : अफगानिस्तान को हराकर भारत ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

लायन ने स्टीव स्मिथ के बारे में कहा,"उनके बारे में जो बातें हुई थी, उसके बाद जो उन्होंने वापसी की है वो किसी भी खास क्रिकेटर की निशानी है. वो सबसे बेस्ट क्रिकेटर हैं जिसके साथ मैं खेल चुका हूं. अपने करियर में उनके साथ ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने को मिले तो मैं खुद को खास मानूंगा." गौरतलब है कि एशेज सीरीज का आखिरी मैच 12 सितंबर खेला जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details