दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से बाहर किए जाने पर कूल्टर नाइल ने जताई नई टीम से जुड़ने की इच्छा - nathan coulter nile latest news

नाथन कूल्टर नाइल को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अनुबंधित सूची से बाहर कर दिया जिसके बाद उन्होंने कहा है कि वे दूसरी टीम से खेल कर इस फैसले को गलत साबित करना चाहते हैं.

नाथन कूल्टर नाइल
नाथन कूल्टर नाइल

By

Published : Jun 26, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 9:25 AM IST

मेलबर्न : वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अनुबंधित सूची से बाहर होने से निराश ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वो आगामी सत्र में नए राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर अधिकारियों के उन्हें बाहर करने के फैसले को गलत साबित करना चाहते हैं. 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल मार्श कप में 17 विकेट चटकाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 6 साल में तीसरा खिताब दिलाने में मदद की. उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान लगाने का फैसला किया जिसके बाद उनके अनुबंध को बढ़ाया नहीं गया.

नाथन कूल्टर नाइल

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर के क्रिकेट में 86 विकेट चटकाने वाले कूल्टर नाइल ने कहा, "मैं अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सामना करना चाहूंगा. मैं निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हूं."

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि खिलाड़ियों का इस फैसले से कोई लेना देना नहीं है और कुछेक ने खुले तौर पर कहा है कि वे इससे निराश हैं लेकिन कोई बात नहीं मैं यह फैसला करने वालों को गलत साबित करूंगा, मैं निश्चित रूप से यह मौका हासिल करूंगा."

नाथन कूल्टर नाइल

कूल्टर नाइल ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा है और मार्श कप से पहले जो भी मौका मिलेगा, वो इसे ले लेंगे. इस तेज गेंदबाज ने 2009 में पदार्पण के बाद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 39 वनडे मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने कहा, "मैं खेलना चाहता हूं. मैं पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज था, मुझे लगता है कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं अब भी काफी कुछ दे सकता हूं."

Last Updated : Jun 26, 2020, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details