इस कंगारू गेंदबाज ने जताया अपनी जीत का भरोसा, कहा- सीरीज अभी भी हाथ में है - नाथन कुल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने हैदराबाद वनडे में हार के बाद कहा है कि अभी भी सीरीज हाथ से निकली नहीं है.
हैदराबाद : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने हैदराबाद वनडे में हार के बाद कहा है कि अभी भी सीरीज हाथ से निकली नहीं है. बता दें कि सीरीज का पहला वनडे हैदराबाद में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया था. उस मैच के मैन ऑफ द मैच केदार जाधव रहे थे जिन्होंने 81 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
बता दें कि भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज में भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. कुल्टर नाइल ने कहा,"मुझे लगता है कि सीरीज अभी भी हमारे हाथ में है. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है इसीलिए लग रहा है कि वो स्ट्रांग हैं. हमने हैदराबाद वनडे में अच्छा खेल दिखाया था. अभी सीरीज के 4 मैच बाकी हैं, ये मुकाबले बहुत शानदार होने वाले हैं."
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय दौरे पर खेले गए मैचों में एरॉन फिंच ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल ने कप्तान के बारे में बयान दिया था.
कुल्टर नाइल ने कहा,"मैं अपने कप्तान एरॉन फिंच से प्रभावित हूं. वो कभी आक्रमक या नाराज नहीं होते, अपनी कप्तानी को खुद पर हावी भी नहीं होने देते हैं और वो पूरी टीम को साथ ले कर चलते हैं. भले ही उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा और वो रन भी नहीं बना पा रहे लेकिन वो पूरी टीम को जिस तरह से साथ लेकर चलते हैं वो बहुत अच्छा लगता है."