चेन्नई : रैना के नेतृत्व में खेलने उतरी चेन्नई की टीम मुंबई के दिए हुए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 109 रन ही बना सकी. चेन्नई की शुरुआत खराब रही. शेन वॉटसन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. मुरली विजय ने एक छोर संभाले रखा लेकिन 35 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए.
ये चेन्नई की इस सीजन में अपने घर में पहली हार है. इससे पहले उसने अपने घर में पांच मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी. चेन्नई को अपने कप्तान की कमी निश्चित तौर पर खली. मध्यक्रम में टीम के पास ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं था जो टीम को संभाल सके. ये चेन्नई का अपने घर में आईपीएल का सबसे कम स्कोर भी है.
दोनों मैचों को मुंबई ने जीता
ये इस सीजन में इन दोनों टीमों का दूसरा मैच था और दोनों में मुंबई जीत हासिल करने में सफल रही है. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के बल्लेबाज शेन वॉटसन (8) पहले ओवर में दो चौके मारने के बाद पांचवीं गेंद पर
लसिथ मलिंगा का शिकार बने.
इस मैच में चेन्नई की कप्तानी कर रहे सुरेश रैना (2) को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया. हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या ने अंबाती रायडू को खाता नहीं खोलने दिया. 34 के कुल स्कोर तक चेन्नई ने अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे.
मुरली विजय टिके रहे
इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मुरली विजय (38) हालांकि दूसरे छोर पर थे. मध्य क्रम में उन्हें केदार जाधव (6) से उम्मीदें थीं, लेकिन क्रुणाल की एक गेंद जाधव के विकेट ले उड़ी. ध्रूव शौरे (5) ने विजय का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अनुकूल रॉय की गेंद को मारने के प्रयास में वह सीमा रेखा के पास राहुल चाहर के हाथों लपके गए.
66 रन पर ही गिर 6 विकेट
विजय अच्छा खेल रहे थे और लग रहा था कि वह पचास रनों के पार जल्दी पहुंचेंगे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें अर्धशतक नहीं लगाने दिया. विजय ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक छक्का लगाया. 66 रनों पर 6 विकेट गिर जाने के बाद चेन्नई की जीत की उम्मीदें खत्म हो रही थीं. ड्वेन ब्रावो (20) ने कुछ अच्छे शॉट खेल मेजबान टीम की जीत की उम्मीदों को पूरी तरह से खत्म नहीं होने दिया, लेकिन मलिंगा ने 99 के कुल स्कोर पर