दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई में क्रिकेटर की चाकू घोंपकर हत्या, महिला मित्र को पुलिस ने हिरासत में लिया - हत्या

मुंबई से करीब चंदनवाड़ी गांव की सड़क पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन अंजान लोगों ने क्रिकेटर राकेश पवार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके मौजुद राकेश की महिला दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

क्रिकेटर

By

Published : Jun 7, 2019, 4:47 PM IST

मुंबई:चंदनवाड़ी इलाके से शुक्रवार की सुबह एक चौंका देने वाली घटना सामने आई. चंदनवाड़ी गांव की सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन अंजान लोगों ने घरेलू क्रिकेटर राकेश पवार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. इसकी मुख्य वजह भांडुप और मुलंड में उसकी प्रॉपर्टी में हुई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है.

इस घटना के बाद भांडुप पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राकेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ANI Tweet

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश पवार गुरुवार रात पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे. इसी दौरान पहले से इंतजार कर रहे तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उस वक्त एक महिला भी उनके साथ थी.

पुलिस ने राकेश की महिला दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वहीं हमलावरों की तलाश की जा रही है. पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान देने से बच रही है.

Read more: धोनी के घर में हुई चोरी में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि राकेश पवार पेशे से क्रिकेटर थे और जिला स्तर पर सालों से क्रिकेट खेल रहे थे. साथ ही वो बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग भी देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details