मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बाते कही हैं. क्रिकेट फैंस को पंत से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनके लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वे सभी के निशाने पर आ गए हैं. न वे विकेटकीपिंग अच्छी कर पा रहे हैं न ही बल्लेबाजी. इस बात पर प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है.
ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर चीफ सेलेक्टर ने दिया बयान - चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद
एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के बारे में कहा है कि अगर आप अच्छी विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो इससे आपकी बल्लेबाजी प्रभावित होती है और अगर आप रन नहीं बना पाते हैं तो इससे आपकी विकेटकीपिंग पर असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें- भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
चीफ सेलेक्टर ने आगे कहा,"ऋषभ पंत युवा खिलाड़ी हैं और अभी भी सीख रहे हैं. वह मजबूत होकर वापसी करेंगे. मगर उनके सामने काफी वक्त है. वह कम उम्र में ही भारतीय टीम में आ गए थे, इसलिए ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सके. ये भी एक वजह उनके खराब प्रदर्शन की हो सकती है. मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वो मजबूत होकर उभरेंगे. अगर उनमें इतनी क्षमता है कि वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जाकर टेस्ट शतक लगा सकें तो उन्हें समर्थन देने की जरूरत है. पंत अब पिच पर जाकर लंबी पारी खेलने पर ध्यान दे रहे हैं न कि जाते ही बड़े शॉट खेलने पर. वह समय के साथ सीखेंगे."